बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि केंद्र में कथित अव्यवस्था और दिन-प्रतिदिन हो रहे घोटालों से देश की जनता त्रस्त है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भी राजग की सरकार बन सकती है.
सारण जिला मुख्यालय छपरा में 40 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने यह दावा किया.
बिहार और जिन राज्यों में गैर कांग्रेसी सरकार है, उसके साथ संसाधनों के बंटवारे में केंद्र द्वारा भेदभाव बरते जाने का आरोप लगाते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार के विकास के मार्ग में सबसे बडा रोड़ा केंद्र में राजग की सरकार का नहीं नहीं होना है.
बिहार में मौजूद राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत में राज्य सरकार द्वारा खर्च किए गए एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने में केंद्र सरकार पर आनाकानी करने का आरोप लगाते हुए नीतीश ने कहा कि आज देश में कोयले की लूट मची हुई है और जिसे कोल ब्लॉक आवश्यक्ता नहीं, उसे कोल ब्लॉक आवंटित किया गया. पर, बिहार की विद्युत उत्पादन इकाईयों के लिए वर्षों से की जा रही कोल लिकेंज की मांग को केंद्र सरकार अनसुनी करती रही है.
प्रदेश की पिछली राजद सरकार का नाम लिए बिना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि छपरा में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की बात पूर्ववर्ती सरकार द्वारा की गयी थी, पर शिलान्यास के आगे बात नहीं बढ़ पायी थी. उन्होंने कहा कि छपरा में इस संस्थान के स्थापित हो जाने से अब यहां इंजीनियरिंग की यांत्रिकी, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और सिविल इंजीनियरिंग संकाय में लगभग दो सौ छात्रों का पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो गया है.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कोयला आवंटन मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री की भूमिका स्वयं संदेह के घेरे में है.
रूडी ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला और कोयला आवंटन घोटाले ने केंद्र सरकार की कलई खोल दी है और जनता वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राजग को केंद्र की सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है.