कर्नाटक पुलिस ने बिहार के दरभंगा से इंडियन मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराजगी जताते हुए राज्य को सूचना दिये बिना इस तरह की एकतरफा कार्रवाई पर आपत्ति जतायी है.
दरभंगा की एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि कर्नाटक पुलिस ने अप्रैल 2010 के बेंगलूर चिन्नास्वामी स्टेडियम बम धमाके के सिलसिले में बीते छह मई को केवटी स्थित एक गांव में छापेमारी करके संदिग्ध आतंकवादी बताते हुए काफिल अहमद को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के संबंध में कर्नाटक पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी. उन्होंने बताया कि अहमद के परिजनों की शिकायत पर ही पुलिस को गिरफ्तारी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है.
इस बीच कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ए आर इंफंत ने बेंगलूर में कहा, ‘मुझे स्पष्ट करने दीजिये. बिहार के डीजीपी ने मुझसे बात की थी. वह मेरे बैच के अधिकारी हैं. उनके अनुसार हमारी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी जब उसने काफिल मोहम्मद को पकड़ा.मैं पुलिस दल से रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं.’