बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों के लिए लोकायुक्त संबंधी विधेयक लाकर देश के संघीय ढांचे की भावना का ध्यान नहीं रख रही है.
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘लोकायुक्त संबंधी कानून लाने से पहले कांग्रेस को संविधान में वर्णित संघीय ढांचे की भावना का ख्याल रखना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि लोकायुक्त का विषय राज्यों के अधिकार क्षेत्र में रखने का प्रावधान केंद्र सरकार को करना चाहिए. कांग्रेस नीत संप्रग सरकार खुद सारे काम करना चाहती है.
नीतीश ने कहा कि कांग्रेस की देश के संघीय ढांचे पर कुठाराघात करने की पुरानी आदत रही है. राष्ट्रीय पार्टी को दूसरों पर थोपने की प्रवृत्ति छोड़ देनी चाहिए.
लोकसभा में लोकपाल मामले में बहस के दौरान केंद्र का प्रस्ताव गिर जाने पर टिप्पणी करते हुए नीतीश ने कहा कि संवैधानिक दर्जा दिलाकर कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है यह समझ से परे है. किस मकसद को कांग्रेस पूरा करना चाहती थी? उन्होंने कहा कि लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने की मांग भी नहीं की गयी थी. आशा है कि लोकायुक्त संबंधी कानून बनाते वक्त केंद्र सरकार संघीय ढांचे का ख्याल रखेगी.