scorecardresearch
 

पेट्रोल की बढी़ कीमतें वापस ले केंद्र सरकार: नीतीश

पेट्रोल की कीमतों में बढोत्तरी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रति लीटर 7.50 रुपये की वृद्धि को केंद्र सरकार तत्काल वापस ले.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

पेट्रोल की कीमतों में बढोत्तरी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रति लीटर 7.50 रुपये की वृद्धि को केंद्र सरकार तत्काल वापस ले.

Advertisement

पटना में एक कार्यक्रम से इतर नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘पेट्रोल की कीमतों में बढोत्तरी करके केंद्र सरकार ने आम लोगों की जेब काटने का काम किया है. केंद्र सरकार को पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर की गयी साढे सात रुपये की बढोत्तरी को तत्काल वापस ले लेना चाहिए. चारों ओर से इस बढोत्तरी का विरोध हो रहा है.’

राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल पर लगने वाले कर में कमी के मुद्दे पर नीतीश ने कहा, ‘पेट्रोल की कीमतों को कम करने में राज्य सरकार के स्तर पर कुछ अधिक करने की गुंजाइश नहीं है और जो करना है केंद्र सरकार को करना है. वैसे भी बिहार में पेट्रोल की खपत कम हो रही है.’

उन्होंने कहा कि डालर की तुलना में लगातार रुपये की गिरावट हो रही है और महंगाई लगातार बढती जा रही है चारों ओर अव्यवस्था का माहौल है.

Advertisement
Advertisement