बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्विटजरलैंड और अन्य विदेशी बैंकों में जमा काले धन को स्वदेश लाने में कार्रवाई के संबंध में चुप्पी साधने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना की.
अपने आधिकारिक निवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ता के दरबार में मंत्रिमंडल कार्यक्रम में कहा, ‘अरबों रुपये का कालाधन स्विस और अन्य विदेशी बैंकों में जमा है, लेकिन इसे स्वदेश लाने के मामले में प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं.’
राजग के करीब 500 कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि काले धन को स्वदेश लाने का कार्य प्रधानमंत्री को सुनिश्चित करना चाहिए ताकि गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं में इस धन को लगाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन और 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन में भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि राजग सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए कृतसंकल्प है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. मुख्यमंत्री ने जदयू और भाजपा के कार्यकर्ताओं से विकास संबंधी योजनाओं में सुधार और बेहतर ढंग से उनके लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सुझाव देने की अपील की.