scorecardresearch
 

नीतीश ने पेड़ों की रक्षा का संकल्प दिलाया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ों को राखी बांधकर लोगों को वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया. पटना स्थित राजधानी वाटिका से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ों को राखी बांधकर लोगों को वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया. पटना स्थित राजधानी वाटिका से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए राखी बांधकर लोगों को पेड़ों की रक्षा का संकल्प दिलाया गया है.

उन्होंने राज्य के लोगों से कम से कम एक पेड़ लगाने और उनकी रक्षा करने का संकल्प लेने को कहा. नेताओं को भी पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने की अपील की.

नीतीश ने कहा कि बिहार से अलग झारखंड राज्य बनने के बाद यहां वनक्षेत्र कम हो गया है. हरित क्षेत्र बढाने के लिए व्यापक वृक्षारोपण करना होगा.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आगामी तीन साल के दौरान पटना में 21 हजार पेड़ लगाये जायेंगे. पटना के अलावा राज्य के प्रमुख शहरों में सड़कों, तटबंधों के किनारे बड़े पैमाने पर पेड़ लगाये जायेंगे. इस अवसर पर उपस्थित बच्चियों और महिलाओं ने मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री को भी राखी बांधी.

Advertisement
Advertisement