scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी पर नीतीश का व्‍यंग, 'चलनी दूसे सूप को'

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पर टिप्पणी करने वालों को अपने हालात के बारे में सोचना चाहिए.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पर टिप्पणी करने वालों को अपने हालात के बारे में सोचना चाहिए.

नीतीश ने कहा, ‘जो दूसरों पर टिप्पणी करते हैं उन्हें अपने बारे में सोचना चाहिए. यहां तो चलनी दूसे सूप को’ वाला मामला है.

नीतीश ने यहां संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में कहा, ‘बिहार पर टिप्पणी करने वालों को अपने हालात के बारे में सोचना चाहिए.’ मुख्यमंत्री से नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में जातिगत राजनीति के बारे में राजकोट में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में की गयी टिप्पणी के संबंध में प्रतिक्रिया मांगी गयी थी.

बिहार सब प्रकार की कमजोरियों और बीमारियों से लड़ते हुए विकास के रास्ते पर अग्रसर हो चुका है. ‘ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम दूसरों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करते हैं. बिहार हमेशा से ज्ञान की धरती रहा है.’

Advertisement
Advertisement