बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एक और यात्रा पर निकलेंगे जिसका नाम ‘सेवा यात्रा’ दिया गया है. यह यात्रा पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा से प्रारम्भ होगी.
तस्वीरों में देखें इंजीनियर नीतीश से विकास पुरुष नीतीश तक का सफर
नवम्बर के पहले सप्ताह से प्रारम्भ इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री सभी जिलों में दो से तीन दिन तक रहेंगे. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में दूसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री की यह पहली यात्रा होगी.
तस्वीरों में देखें कैसे बदल रहा है बिहार
उन्होंने कहा कि राज्य में सेवा अधिकार कानून को लागू किया गया है, इस कारण इस यात्रा को सेवा यात्रा नाम दिया गया है. इस यात्रा के दौरान लोगों को जहां सेवा अधिकार कानून के विषय में बताया जाएगा वहीं विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी चर्चा की जाएगी.
फोटोः तिरंगे में कांग्रेस और जेपीसी में बीजेपी के साथ नीतीश
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री इससे पहले विकास यात्रा, न्याय यात्रा, प्रवास यात्रा, धन्यवाद यात्रा कर चुके हैं.