महाराष्ट्र और मुंबई किसकी है और किसकी नहीं, इस पर बयानों का बाजार लगातार गरमाता जा रहा है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस विवाद में कूदते हुए कहा है कि मुंबई सबकी है और वहां सभी रहेंगे.
'सुशासन बाबू' ने कहा है कि मुंबई किसी एक की नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीयों के बारे में राज ठाकरे का ताजा बयान महज चुनावी स्टंट है.
गौरतलब है कि राज ठाकरे के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी, कि जिसमें उन्होंने मराठी भाषी लोगों से अपील कि थी कि वे परप्रांतियों से सब्जी न खरीदें.
आरजेडी पहले ही इस बयान को 'देश तोड़ने वाला' करार दे चुकी है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि वे चुनाव आयोग में इस बयान के खिलाफ अपील करेंगे.