मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. सीवान जिले में अपनी सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए. बिहार की हमेशा से उपेक्षा होती आयी है और हो रही है.
नीतीश ने जिले के महाराजगंज क्षेत्र में 410 करोड़ रुपये की लागत से समेकित रूप से 754 योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा, ‘बिहार की हर तरह से उपेक्षा होती है. केंद्र की ओर से खाद का कोटा भी नहीं मिलता है और राज्यवासियों ने सवा करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा फिर भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा रहा है.’