बिहार में बिजली बिल पर लग रहे फ्यूल सरचार्ज के कारण लोगों की नाराजगी का सामना कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र के नियामकों से अपील की कि वे विद्युत दरों का निर्धारण करने से पहले उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखें.
बिजली नियामकों के मंच की 28वीं बैठक में नीतीश ने कहा कि नियामकों को बिजली की दरों को तय करने से पूर्व उपभोक्ताओं के हितों को भी ध्यान में रखना चाहिए.
नीतीश ने कहा कि बिजली की दरों पर लोगों की जानकारी बढ़ाने के लिए नियामकों को बिजली की दर बढाने के निर्णय के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि राज्य में बिजली पर लग रहे फ्यूल सरचार्ज के कारण बिहार राज्य विद्युत बोर्ड (बीएसइबी) और सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है.
बैठक में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष और विभिन्न राज्यों के बिजली नियामकों और संयुक्त आयोग के 25 अध्यक्ष शिरकत कर रहे हैं. बोधगया में यह बैठक पांच फरवरी तक चलेगी. बिहार राज्य विद्युत नियामक आयोग इस बार बैठक की मेजबानी कर रहा है.