scorecardresearch
 

नीतीश ने गिनाई राजग सरकार की उपलब्धियां

मधुबनी जिले के लौकहा उपचुनाव में सत्तारुढ़ जनता दल (यू) के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक सेवाओं का अधिकार कानून, छात्राओं के लिये साइकिल, पोशाक योजना और पंचायतों में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण जैसी उपलब्धियां गिनाकर आज पार्टी के लिए वोट मांगा .

Advertisement
X

मधुबनी जिले के लौकहा उपचुनाव में सत्तारुढ़ जनता दल (यू) के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक सेवाओं का अधिकार कानून, छात्राओं के लिये साइकिल, पोशाक योजना और पंचायतों में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण जैसी उपलब्धियां गिनाकर आज पार्टी के लिए वोट मांगा .

Advertisement

नेपाल की सीमा से सटे लौकहा में महादेव मठ और बलवा में चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री ने जदयू उम्मीदवार सतीश कुमार को वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राजग सरकार के बीते छह वर्ष के कार्यकाल में बिहार में बहुत विकास हुआ है. हमारी सरकार ने साइकिल और पोशाक योजना शुरू की जिससे बड़ी संख्या में बालिकाएं स्कूल से जुड़ी हैं. 2007 में यह संख्या एक लाख थी, अब स्कूल जाने वाली छात्राओं की संख्या बढ़कर 5 से 55 लाख हो गयी है.’

लौकहा में 30 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. पंचायती राज मंत्री और जदयू के स्थानीय विधायक हरि प्रसाद साह के निधन के कारण लौकहा सीट रिक्त हुई थी. बीते तीन दिनों से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव सहित कई बड़े नेताओं ने अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया है.

Advertisement

पनबिजली के क्षेत्र में फुलपरास स्थित स्थानीय धनछिहा परियोजना पर लोगों को आशाएं बंधाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘धनछिहा का डीपीआर तैयार है और भूमि अधिग्रहण भी हो चुका है, जल्द इस पर काम शुरू होगा.’ नीतीश ने इस वर्ष 15 अगस्त से शुरू की गयी लोक सेवाओं का अधिकार कानून (आरटीएस) की तारीफ में कसीदे कढ़ते हुए कहा कि अब तक 50 लाख लोगों के आवेदनों का निष्पादन हो चुका है. कृषि पर राज्य ने रोडमैप बना लिया है.

मिथिलांचल क्षेत्र को आपस में जोड़ने वाले कोसी महासेतु का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि केंद्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने इसका शिलान्यास कराया था. उन्होंने कहा कि बीते छह वर्ष में सड़क, बिजली, विधि व्यवस्था में बिहार में काफी सुधार हुआ है जो विरोधियों को नहीं दिख रहा है. बिहार में जो कार्य हो रहे हैं, उन योजनाओं का अनुकरण अन्य राज्य भी कर रहे हैं. लालू प्रसाद ने कल चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि नीतीश सरकार अपनी झूठी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीट रही है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने गरीबों को आवाज दी, जिसे वर्तमान सरकार ने छिन लिया है. यह सरकार सामंतों की सरकार है और सांप्रदायिक लोग बिहार में सत्ता में काबिज हैं.’ लालू ने कहा, ‘जिस लालकृष्ण आडवाणी को मैंने गिरफ्तार किया था, उन्हें नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर विदाई दे रहे हैं. यह समाज में विद्वेष फैलायेगा.’ लौकहा में उपचुनाव में इस बार बहुकोणीय मुकाबला है. सत्तारुढ़ जदयू के अलावा मान्यता प्राप्त दल राजद, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और माकपा ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं. 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement