बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर के निधन पर गहरा शोक और दुख व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि शम्मी कपूर फिल्म जगत के एक नामी-गिरामी अभिनेता थे और उन्होंने फिल्म जगत को नई उंचाई दिये जाने के लिए लगातार प्रयास किया. उनका अभिनय दिल की गहराइयों को छूने वाला और बहुत ही सशक्त होता था.
उन्होंने कहा कि शम्मी कपूर आज भले ही हमारे बीच नहीं रहे, मगर उन्हें उनके व्यक्तित्व एवं उनके अभिनय के लिए सदा स्मरण किया जायेगा. शम्मी कपूर के निधन से बॉलीवुड को अपूरणीय क्षति हुई है.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.