scorecardresearch
 

नालंदा में 'स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' की भी स्थापना हो: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एवं बेसिक साइंस की संकाय खोलकर वहां इनसे संबंधित विषयों की पढाई भी कराई जानी चाहिये.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एवं बेसिक साइंस की संकाय खोलकर वहां इनसे संबंधित विषयों की पढाई भी कराई जानी चाहिये.

Advertisement

पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय नियंत्रण परिषद के सदस्यों के साथ एक शिष्टाचार बैठक के दौरान नीतीश ने कहा कि स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एवं बेसिक साइंस के संकाय खोलकर वहां इनसे संबंधित विषयों की पढाई भी कराई जानी चाहिये.

नीतीश से उनके आवास पर उनसे मुलाकात करने वाले नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय नियंत्रण परिषद के सदस्यों में प्रोफेसर अमर्त्य सेन, जार्ज यो, प्रोफेसर सुसुमू नाकानिशि, प्रोफेसर वांग वांगवे, लार्ड मेघनाद देसाई, प्रोफेसर सुगाता बोस, प्रोफेसर तानसेन सेन और डॉ. गोपा सब्बलरवाल शामिल थे.

नीतीश के साथ लगभग एक घंटा तक चली इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से विचार किये गये तथा इस विश्वविद्यालय के भविष्य के स्वरूप पर भी बातें हुईं.

मुख्यमंत्री ने नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री पीके शाही, सांसद एनके सिंह, मुख्य सचिव नवीन कुमार, विकास आयुक्त एके सिन्हा और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement