दिल्ली में एक चार मंजिला इमारत के ध्वस्त होने की घटना में घायल बिहार के लोगों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां स्थित राज्य के स्थानिक आयुक्त और संयुक्त श्रमायुक्त को प्रभावितों से संपर्क करने का निर्देश दिया है.
बिहार सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को वहां अस्पतालों में भर्ती घायलों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करने को कहा.’ प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली स्थित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी है कि हादसे में बिहार के तीन निवासी मारे गये हैं तथा दो घायल हुए हैं. दो मृतक सहरसा और एक कटिहार के निवासी थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पीड़ितों के परिवारों को बिना किसी समस्या के मुआवजा दिलाने के लिए उन्हें मदद करें.
इस हादसे में मारे गये लोगों और घायलों के परिवार के सदस्यों के प्रति मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.