scorecardresearch
 

नीतीश ने दिया इमारत हादसे के पीड़ितों की मदद का निर्देश

दिल्ली में एक चार मंजिला इमारत के ध्वस्त होने की घटना में घायल बिहार के लोगों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां स्थित राज्य के स्थानिक आयुक्त और संयुक्त श्रमायुक्त को प्रभावितों से संपर्क करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में एक चार मंजिला इमारत के ध्वस्त होने की घटना में घायल बिहार के लोगों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां स्थित राज्य के स्थानिक आयुक्त और संयुक्त श्रमायुक्त को प्रभावितों से संपर्क करने का निर्देश दिया है.

बिहार सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को वहां अस्पतालों में भर्ती घायलों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करने को कहा.’ प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली स्थित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी है कि हादसे में बिहार के तीन निवासी मारे गये हैं तथा दो घायल हुए हैं. दो मृतक सहरसा और एक कटिहार के निवासी थे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पीड़ितों के परिवारों को बिना किसी समस्या के मुआवजा दिलाने के लिए उन्हें मदद करें.

Advertisement

इस हादसे में मारे गये लोगों और घायलों के परिवार के सदस्यों के प्रति मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement
Advertisement