महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की शर्तों के आगे झुकने का आरोप लगाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि मुंबई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की अस्मिता पर चोट की है.
लालू प्रसाद ने 10 सुर्कलर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के निवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘मुंबई में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम में नीतीश ने मनसे की सारी शर्तों को मानकर घुटने टेकने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने वहां बिहार की अस्मिता पर हथौड़ा मारने का काम किया है.’
उन्होंने कहा कि बिहार भी सूफी संतों की धरती है. किसी के आगे झुकना नहीं चाहिए. बिहार मामूली धरती नहीं है.
लालू प्रसाद ने जदयू के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर को भी आड़े हाथ लिया और ठाकुर को सारे जोड़-तोड़ का जिम्मेदार बताया. लालू ने कहा कि बिहार की गरीबी, कानून-व्यवस्था और शिक्षा की समस्या को नजर अंदाज करते हुए नीतीश बिहार दिवस में लगे हुये हैं.
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल के मुंबई के कार्यक्रम को लेकर मनसे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच काफी बयानबाजी हुई थी. बाद में बातचीत के बाद यह मामला सुलझ गया था.