बिहार में राजग की शानदार जीत के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व और ‘विकास की उम्मीद’ को श्रेय देते हुए शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे एक परिपक्व व्यक्ति हैं और उनमें देश का प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार को विपक्ष के प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया जा सकता है, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘नीतीश एक परिपक्व व्यक्ति हैं और उनमें देश का प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं. आने वाले फरवरी-मार्च महीने का इंतजार कीजिए. कुछ भी संभव हो सकता है.’’
सिन्हा ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में पहली बार बिहार में विकास के मुद्दे ने जातिगत राजनीति पर थोड़ी देर के लिए विराम लगाया. हम उम्मीद करते हैं कि यह आगे भी जारी रहेगा. चूंकि गठबंधन का नेतृत्व नीतीश कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर श्रेय उनको ही जायेगा.’’
यह पूछे जाने पर कि बिहार में चुनाव-प्रचार के लिए नरेन्द्र मोदी को नहीं जाने दिया गया, उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र हैं, मुझे जाने दिया.’’ फिर तत्काल ही कहा कि इस विषय में पार्टी के बड़े नेता ही कुछ कह सकते हैं और वैसे भी जब बिहार में शत्रुघ्न सिन्हा है, तो किसी और की क्या जरूरत है.