scorecardresearch
 

मोदी के उपवास पर टिप्‍पणी से नीतीश का इनकार

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किये जाने के कयासों पर नीतीश कुमार ने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए उपयुक्त समय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने का ऐलान किया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किये जाने के कयासों पर नीतीश कुमार ने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए उपयुक्त समय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने का ऐलान किया.

Advertisement

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से नीतीश कुमार ने मोदी के तीन दिवसीय उपवास कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, ‘हर पार्टी को और हर व्यक्ति को अपना कार्यक्रम चलाने की स्वतंत्रता है. प्रत्येक सरकार को अपना विकास कार्यक्रम चलाने की स्वतंत्रता है. इसमें मैं कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझता. मुझसे इस संबंध में अपेक्षा भी नहीं की जानी चाहिए.’

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास कार्यक्रम में कुछ भी प्रतिक्रिया देने के सवाल से बच रहे हैं. मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किये जाने के प्रश्न के जवाब में नीतीश ने कहा, ‘भाजपा ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं दिया है.

2014 में संसदीय चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने के संबंध में भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान आयेगा तब जदयू अपनी प्रतिक्रिया देगा.’ नीतीश कुमार ने साफ साफ शब्दों में कहा, ‘मैं समझता हूं कि इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने का वह सही समय अभी नहीं आया है.

Advertisement

भाजपा ने अभी तय नहीं किया है कि आगामी संसदीय चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा.’ नीतीश ने कहा कि एक बात साफ तौर पर समझ लेनी चाहिए कि जदयू ने बिहार में सरकार चलाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया है और गुजरात में दोनों दलों कोई सहयोग नहीं है. इसलिए जरूरी नहीं है कि हर पार्टी दूसरी पार्टी के कार्यक्रम के बारे में प्रतिक्रिया दे.

प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उम्मीदवारी के प्रश्न के जवाब में नीतीश ने कहा, ‘यह मुद्दा अनावश्यक रूप से उठाया जा रहा है. मेरी भावना और समझ क्या है इस बारे में आप सभी लोग पूर्व से ही अच्छी तरह जानते हैं.’

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता ने राज्य की सेवा करने के लिए उन्हें जनादेश दिया और मौका दिया है. इसके लिए वह पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इतने बड़े पद की न तो मेरे मन में आकांक्षा है और न कोई कामना है. मैं स्वयं को इसके लिए उपयुक्त नहीं मानता.’ नीतीश ने कहा, ‘बिहार की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. राज्य की सेवा राष्ट्र की सेवा है और इसे मैं बड़ी देशभक्ति के भाव से करता हूं.’

Live TV

Advertisement
Advertisement