बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं. नीतीश ने इशारों इशारों मे कह दिया है कि बीजेपी ने मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाया तो एनडीए से जेडीयू का अलग होना तय समझिए.
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में नीतीश ने कहा कि 2014 के चुनाव के लिए बीजेपी का जो पीएम उम्मीदवार हो वो सेक्यूलर छवि का हो. नीतीश ने साफ कहा एनडीए गठबंधन का जो नेता हो वो उदार सोच का हो, लोकतांत्रिक मूल्यों को अहमियत देनेवाला हो.
आपको बता दें बिहार में मुस्लिम वोटर्स को रिझाने के लिए नीतीश पहले से ही मोदी से दूरी बनाकर रखते आए हैं और इस बयान से साफ है कि नीतीश पीएम बनने की मोदी की उम्मीदों पर पानी फेरने को तैयार हैं.
खबरों पर जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया ली गई तो इसमें भी नीतीश ने एक तरह से खबरों पर मुहर ही लगाया, हंस हंस कर वो सवालों को उलझाते रहे लेकिन खबर का खंडन नहीं किया. हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि वो खुद प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं.