बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पब्लिसिटी के भूखे हैं और उनका लोकतंत्र से कुछ लेना-देना नहीं है.
महाराष्ट्र में रह रहे बिहार के लोगों को पिछले सप्ताह 'घुसपैठिया' बताने के राज के बयान पर नीतीश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज ठाकरे यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं और उनका लोकतंत्र से कुछ लेना-देना नहीं है.
नीतीश ने इस पर हैरानी जताई कि ऐसे में जबकि महाराष्ट्र सरकार राज जैसे एक व्यक्ति पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है तो वह आतंकवाद से कैसे लड़ेगी.
नीतीश ने कहा कि राज ठाकरे सिरफिरे हैं और कांग्रेस ने उन्हें शह दी है. इस देश में संविधान से ऊपर कोई नहीं है. हम राज की धमकी से डरने वाले नहीं हैं.
राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में रह रहे बिहारियों को ‘घुसपैठिया’ कहा था.
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस को लिखी गई बिहार के मुख्य सचिव की चिट्ठी का हवाला देकर राज ठाकरे ने धमकी दी थी कि अगर मुबई की पुलिस को काम करने से रोका गया तो मुंबई में रह रहे बिहार के लोगों को घुसपैठिया घोषित करके खदेड़ दिया जाएगा.