scorecardresearch
 

खुले दरवाजे में ही नीतीश के हेलीकॉप्टर ने भर दी उड़ान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश आज उस वक्त बाल-बाल बच गए जब जमुई जिले के गिद्धौर इलाके से उनके हेलीकॉप्टर ने खुले दरवाजे में ही उड़ान भर दी.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश आज उस वक्त बाल-बाल बच गए जब जमुई जिले के गिद्धौर इलाके से उनके हेलीकॉप्टर ने खुले दरवाजे में ही उड़ान भर दी.

जमुई के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक, जब पायलट ने हेलीकॉप्टर का दरवाजा खुला होने पर ध्यान दिया, उस वक्त हेलीकॉप्टर में बिहार सरकार के खाद्य मंत्री नरेंद्र सिंह और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी भी सवार थे.

जब यह वाकया पेश आया उस वक्त मुख्यमंत्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिवंगत दिग्विजय सिंह के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके आवास जा रहे थे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भूल सुधार करने के बाद हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी.

Advertisement
Advertisement