टीवी कार्यक्रमों में अश्लीलता को लेकर दर्शकों एवं महिला संगठनों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चैनलों से कहा है कि वे ‘‘बिग बॉस’’ और ‘‘राखी का इंसाफ’’ जैसे कार्यक्रमों को रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच ही प्रसारित करें.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दोनों शो आम दर्शकों के लिए नहीं हैं और उनका प्रसारण विशेष समय में ही किया जाना चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि मंत्रालय ने लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों के प्रसारण समय में अनिवार्य रूप से परिवर्तन करने को कहा है.
उन्होंने कहा कि इन शो का पुन:प्रसारण भी नहीं किया जा सकता और न ही उन्हें खबरों से संबंधित कार्यक्रमों में दिखाया जा सकता है. ‘‘बिग बास’’ का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है जबकि ‘‘राखी का इंसाफ’’ एनडीटीवी इमेजिन पर.
मंत्रालय ने अश्लीलता के आरोप में तेलुगु एसएस म्यूजिक चैनल पर सात दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला एक अंतर.मंत्रालयीय बैठक में किया गया. बैठक में गृह, महिला एवं बाल विकास, विदेश और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
अधिकारियों ने बताया कि फैसले तत्काल प्रभाव से बुधवार से ही लागू होंगे. राष्ट्रीय महिला आयोग सहित और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इन कार्यक्रमों के खिलाफ शिकायतें की थी.