कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा कि आईपीएल के चौथे सत्र की नीलामी में नहीं बिक सके भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के लिये वह अपनी टीम में जगह तलाशेंगे.
पिछले सत्र में केकेआर के कप्तान रहे गांगुली को बेंगलूर में दो दिन तक हुई नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा.
शाहरूख ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सौरव फिर केकेआर का हिस्सा रहे. कोलकाता में उसके बिना टीम पूरी नहीं हो सकती. मैं भारत लौटने पर दादा से बात करूंगा.गांगुली के प्रशंसकों ने कोलकाता में शाहरूख का पुतला जलाया.
शाहरूख ने इस बारे में भी कुछ कहने से इंकार कर दिये कि बाकी टीमों ने गांगुली की अनदेखी क्यों की.
उन्होंने कहा कि मैं बाकी नौ लोगों के बारे में नहीं कह सकता. करीब 350-400 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. दस टीमों ने अपने अपने हिसाब से खिलाड़ी चुने और कोई इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि किसे चुना जाना चाहिये था, यह सही नहीं होगा.