भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा ने मंगलवार को कहा कि भाजपा में कोई अनुशासन नहीं तोड़ रहा है और जो अनुशासन तोड़ेगा वह बाहर जायेगा.
पटवा ने संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि भाजपा के मंत्रिगण अनुशासनहीनता कर अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डाल रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई भी अनुशासन नहीं तोड़ रहा है और जो भी अनुशासन तोड़ेगा वह बाहर जायेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मध्यप्रदेश में पुन: मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उमा के कथित घोर विरोधी पटवा ने कहा कि अब उमा मध्यप्रदेश की मतदाता ही नहीं हैं बल्कि उत्तर प्रदेश में हैं.
उन्होने कहा कि उमा भारती न केवल उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारक हैं बल्कि वे स्वयं भी चरखारी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा म.प्र के मुख्यमंत्री बन सकते हैं, पटवा ने प्रश्न पूछने वाले पत्रकार से प्रतिप्रश्न किया कि आप कब से प्रभात झा के शुभचिंतक हो गये.
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में पटवा ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी हैं जहां साधारण किसान को बेटा भी मुख्यमंत्री बन सकता है.