केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने सोमवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के दूसरे कार्यकाल में सरकार ने कोई भी कोयला ब्लॉक आवंटन नहीं किया.
जायसवाल पर आरोप है कि उनके कार्यकाल में बगैर उपयुक्त जांच परख के कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए. जायसवाल ने कहा, 'संप्रग के दूसरे कार्यकाल में कोई भी कोल ब्लॉक आवंटन नहीं हुआ.'
उन्होंने कहा कि संप्रग के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में यानी 2009 के बाद, हो सकता है कि कोयला आवंटन के संदर्भ में कुछ पत्र जारी किए गए हों.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हंसराज अहीर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि जायसवाल ने 35 निजी कंपनियों को बगैर स्क्रीनिंग समिति के अनिवार्य अनुमति के कोयला ब्लॉक आवंटित किए.
वर्ष 2009 से कोयला मंत्री का जिम्मा सम्भाल रहे जायसवाल ने कहा, 'आवंटन सम्बंधी पत्र भले ही 2011 में दिए गए हों लेकिन कोयला ब्लॉक 2008 में ही आवंटित किए गए थे.'