पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा उनकी सरकार की निंदा करने के बाबत कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
गिलानी ने कहा कि वह अभी भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के हिस्सा हैं और आगे से वह पार्टी की विचारधारा के अनुरूप ही चलेंगे.
गौरतलब है कि कुरैशी को जब पता चला कि पीपीपी के शीर्ष नेतृत्व ने विदेश मामलों से जुड़ा मंत्रालय उन्हें नहीं सौंपनें का फैसला किया है, उन्होंने गिलानी के नए मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया.
पिछले कुछ दिनों से कुरैशी, सरकार के कामकाज के अलावा पिछले महीने दो लोगों की हत्या के मामले में लाहौर में गिरफ्तार अमेरिकी राजनयिक रेमंड डेविस मामले में सरकार की कार्यशैली पर उंगली उठाते रहे हैं.
पंजाब प्रांत के बहावलपुर में एक सरकारी समारोह से इतर गिलानी से जब कुरैशी द्वारा सरकार पर की गई टिप्पणी के बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.