scorecardresearch
 

पत्राचार में विवाद की संभावना नहीं: प्रणव

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने गृह मंत्री पी चिदंबरम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के बीच हुए पत्राचार से किसी तरह के विवाद की संभावना से इनकार किया है.

Advertisement
X

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने गृह मंत्री पी चिदंबरम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के बीच हुए पत्राचार से किसी तरह के विवाद की संभावना से इनकार किया है.

Advertisement

मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘विवाद कहां है, केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और उन्होंने इसका जवाब दिया है.’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का संवैधानिक दायित्व है कानून व्यवस्था में गिरावट होने पर वह मुख्यमंत्री से सूचना मांगें. चिदंबरम ने मुख्यमंत्री से ऐसी जानकारी की मांग कर अपने संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी है कि वे उन सवालों के जवाब दें.

उन्होंने कहा, ‘इसमें विवाद की कहां संभावना है?’ इस मुद्दे पर केंद्र के पूर्वाग्रह संबंधी आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुखर्जी ने कहा कि पक्षपात का कोई सवाल ही नहीं है. ‘गृह मंत्री ने अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन किया है.’ मुखर्जी ने हरमद (भाड़े के हत्यारे) शब्द के बारे में पूछे जाने पर सीधा जवाब देने से परहेज किया और कहा, ‘यह सवाल उनसे पूछिए जिन्होंने शब्द का उपयोग किया है.’ उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस शब्द पर एतराज किया था.

Advertisement
Advertisement