scorecardresearch
 

देश के कई इलाके बाढ़ से त्रस्‍त, हालात बिगड़े

भ्रष्टाचार की मुसीबत के बाद अब बात देश पर आई दूसरी बड़ी आफत की. देश के कई राज्य इस समय भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं. सैंकड़ों गांव डूब चुके हैं, लाखों लोग बेहाल हैं.

Advertisement
X
बाढ़
बाढ़

भ्रष्टाचार की मुसीबत के बाद अब बात देश पर आई दूसरी बड़ी आफत की. देश के कई राज्य इस समय भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं. सैंकड़ों गांव डूब चुके हैं, लाखों लोग बेहाल हैं.

Advertisement

सरदार सरोवर बांध की उफान का नजारा लोगों को लुभाता तो है, लेकिन इसमें बड़ा खतरा छिपा है. बांध से जब पानी छूटता है, तो गांव के गांव डूब जाते हैं.

उत्तर प्रदेश के सैकड़ों गांवों में नदियों ने तांडव मचाया है. यहां पानी किसी अजगर की तरह फुफकारता हुआ आगे बढ़ रहा है. पानी कई गांवों को अपनी चपेट में लेते हुए लगातार आगे की तरफ बढ़ता चला जा रहा है.

अभी जाने कितने गांव इसकी चपेट में और आएंगे. हरदोई जिले के 375 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग दाने-दाने को मोहताज होने लगे हैं, लेकिन बाढ़ कम हो ही नहीं रही है.

गांववालों को सरकार का वादा याद है, लेकिन नदियों के किनारों की तरह वो वादे भी टूट गए हैं. गोंडा की कहानी यही है कि यहां लोग बस आसरों में ही जी रहे हैं.

Advertisement

देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे के किनारे बसे गांवों में नाव ही एक सहारा है. स्कूल, खेत, गांव सब डूब चुके हैं. लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हैं. यहां कालागढ़ डैम से रोजाना 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से रामगंगा नदी उफान पर है. इलाहाबाद हाइवे के किनारे बसे ये गांव तबाही की कगार पर है.

पंजाब में सतलुज का पानी फिरोज़पुर और फाजिल्का इलाके के करीब 50 गांवों में घुस चुका है और बदस्तूर तबाही को अंजाम देने में लगा है. बाढ़ का खतरा भारत-पाक सरहद पर तैनात सेना के जवानों के लिए भी मुसीबत का सबब बनने लगा है.

देश में करीब हर ओर तबाही जारी है. न प्रकृति और न ही प्रशासन की तरफ से राहत की कोई खबर है.

Advertisement
Advertisement