scorecardresearch
 

रातों-रात लगा दी गई मायावती की नई मूर्ति

लखनऊ के अम्बेडकर पार्क परिसर में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तोड़ी गई मूर्ति को हटाकर उसके स्थान पर नई मूर्ति लगा दी गई है.

Advertisement
X

Advertisement

लखनऊ के अम्बेडकर पार्क परिसर में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तोड़ी गई मूर्ति को हटाकर उसके स्थान पर नई मूर्ति लगा दी गई है.

जिलाधिकारी अनुराग यादव सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में गोमतीनगर स्थित अम्बेडकर पार्क में क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाकर मायावती की एक नई मूर्ति को वहां पर मंगाया गया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से क्षतिग्रस्त मूर्ति को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दे दिए गए थे.

माना जा रहा है कि मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन और बसपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा विधानसभा के सामने धरना देकर 24 घंटे के अंदर नई मूर्ति स्थापित करने की मांग के दबाव के आगे सरकार ने इतनी तेजी से कारवाई की.

Advertisement

मालूम हो कि गुरुवार दोपहर खुद को उप्र नविनर्माण सेना का सदस्य बताने वाले कुछ युवकों ने मायावती की संगमरमर की मूर्ति के धड़ को हथौड़े से तोड़ कर अलग कर दिया था.

Advertisement
Advertisement