scorecardresearch
 

कसाब को सजा देने की जल्दी नहीं: थरूर

विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने मुंबई पर आतंकवादी हमले के दौरान पकड़े गए एकमात्र जीवित पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब को तुरंत फांसी पर लटकाने की मांग शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा करने की कोई जल्दी नहीं है.

Advertisement
X

विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने मुंबई पर आतंकवादी हमले के दौरान पकड़े गए एकमात्र जीवित पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब को तुरंत फांसी पर लटकाने की मांग शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा करने की कोई जल्दी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत इस मामले में अपनी लोकतांत्रिक न्यायिक प्रक्रिया का पालन करेगा.

यह पूछे जाने पर कि दूसरों के लिए मिसाल कायम करते हुए भारत ने कसाब को क्यों नहीं तुरंत फांसी पर लटकाया? थरूर ने कहा, 'हम ऐसा कुछ भी करने की जल्दबाजी में नहीं हैं, क्योंकि वह सूचना का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है.' थरूर ने कहा, 'यहां एक लोकतांत्रिक न्यायिक प्रक्रिया है और हम उसका पालन करेगे.' गौरतलब है कि मुंबई पर 26/11 हमले के दौरान जीवित पकड़ा गया एकमात्र आतंकी कसाब शुक्रवार को न्यायालय के सामने दिए गए अपने बयान से पलट गया.

उधर, इस मामले में शिकागो में पकड़े गए डेविड हेडली के गायब हुए वीजा के बारे में केंद्र सरकार ने कहा कि शिकागो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूत ने अमेरिका में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी डेविड कोलमैन हेडली केवीजा संबंधी दस्तावेज तलाश लिए हैं और भारत में उसकी गतिविधियों के बारे में पता लगाने की कोशिशें जारी है. विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने शनिवार को हेडली के वीजा संबंधी दस्तावेज के बारे में कहा, ''हां, दस्तावेज मिल गए हैं. उनकी जांच हो रही है.' थरूर ने कहा, 'हमारे लिए यह पता लगाना महत्वपूर्ण है कि उसने भारत में क्या किया था. इस संबंध में जांच जारी है.'

गौरतलब है कि थरूर ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा था कि तहव्वुर राणा के दस्तावेज मिल गये हैं और हेडली के दस्तावेज तलाशे जा रहे हैं. दूसरी ओर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा था कि यह कहना कि वीजा संबंधी दस्तावेज गायब हो गए, ठीक नहीं है. इस संबंध में सभी जानकारियां जांच एजेंसियों कोदी जा रही हैं. प्रवक्ता ने कहा था कि राणा और हेडली को 18 जुलाई 2007 और तीन मार्च 2006 को वीजा जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि राणा को 31 अक्टूबर 2008 को एक वर्ष का वाणिज्यिक वीजा भी जारी किया गया था. गुरुवार को संसद में भी हेडली का मुद्दा उछाला गया था. विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण देने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement