सरकार ने स्पष्ट किया है कि राजधानी में आतंकवादियों के घुसने की कोई खबर नहीं आई है.
हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट की जांच के दौरान एनआईए को यह साक्ष्य मिला कि कुछ आतंकवादी उच्च न्यायालय के गेट संख्या पांच के पास बम रखने के लिए सितंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली आए थे.
गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कप्तान सिंह सोलंकी के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
आतंकवाद और अलगाववाद जैसे मुद्दों से निबटने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसी समस्याओं के मद्देनजर विभिन्न कदम उठाए गए हैं. सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खतरों से निबटने के एक उपाय के रूप में राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड (नैटग्रिड) की स्थापना की जा रही है.