शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी से स्पष्ट हो गया कि नरेंद्र मोदी को दरकिनार करके इस पार्टी में कोई बड़ा फैसला नहीं किया जा सकता. ठाकरे की यह टिप्पणी शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में आई है.
उन्होंने कहा, ‘नितिन गडकरी को भाजपा अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल देने के लिए मोदी की राय ली गई. इसी तरह संजय जोशी को भी बलि का बकरा बनना पड़ा.’ शिवसेना सुप्रीमो ने कहा, ‘भाजपा को कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को बुलाने के लिए उनकी शर्त माननी पड़ी और जोशी को बाहर का रास्ता दिखाया गया.’
ठाकरे ने भाजपा में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के संदर्भ में कहा, ‘नयी पटकथा है और कई नए नायक सामने आ गए हैं. मीडिया कहता है कि आडवाणी के अलावा गडकरी, मोदी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली इस सूची में हैं.’ उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी निजी महत्वाकांक्षओं को दूर रखना चाहिए और अगले लोकसभा चुनाव में जीत के लिए लग जाना चाहिए.