scorecardresearch
 

पाक-अमेरिका रिश्ते सामान्य नहीं रहेंगे: गिलानी

नाटो के हमले में पिछले सप्ताह 24 सैनिकों के मारे जाने से हतप्रभ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि पाक-अमेरिका रिश्ते पहले जैसे नहीं रहेंगे.

Advertisement
X
यूसुफ रजा गिलानी
यूसुफ रजा गिलानी

नाटो के हमले में पिछले सप्ताह 24 सैनिकों के मारे जाने से हतप्रभ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि पाक-अमेरिका रिश्ते पहले जैसे नहीं रहेंगे.

Advertisement

सीएनएन की एक रिपोर्ट में गिलानी के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ अपने संबंधों की समीक्षा कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद अमेरिका के साथ उसी समय तक संबंध बनाए रखना चाहता है जबतक दोनों में आपसी सम्मान और पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए सम्मान बना रहे.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘गिलानी ने पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या और ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अमेरिकी सेना की कार्रवाई जैसी कुछ घटनाओं को देश की संप्रभुता पर हमला बताया.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक तय नहीं किया है कि वह अफगानिस्तान के भविष्य निर्धारण के लिए होने वाले बान सम्मेलन में भाग लेगा या नहीं.

गिलानी ने कहा कि मोहमंद कबाइली इलाके में हुए हमले के मद्देनजर पाकिस्तान नाटो और इंटरनेशनल सेक्योरिटी एसिसटेंस फोर्स (आईएसएएफ) के साथ अपने संबंधों की समीक्षा करेगा.

Advertisement
Advertisement