मुंबई में प्रशासन की लापरवाही के चलते एक और बच्चे की जान खतरे में है. मानखुर्द इलाके में तीन साल का अयूब अपने दोस्तों के साथ खेलते-खेलते खुले ड्रेनेज में गिर गया. घटना के वक्त आसपास मौजूद लड़कों ने उसे निकालने की कोशिश की. लेकिन वो नाकाम रहे.
घटना की जानकारी मिलने पर फायरब्रिगेड के बचाव दल मौके पर पहुंचे और खोजबीन में जुट गए. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद अब तक बच्चे का पता नहीं चला है.
हालांकि पुलिस को बच्चे के अगवा किए जाने का भी शक है. उधर, इस हादसे के सदमे से लापता अयूब के नाना की मौत हो गई है.
चार दिन पहले मीरा रोड में ऐसे ही हादसे में तीन साल के एक और बच्चे की जान चली गई थी. लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुली. नतीजा, एक और बच्चा हादसे का शिकार हो गया.