देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री यानी आरुषि हत्याकांड में मंगलवार को फिर सुनवाई होने वाली है. गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट पर फ़ैसला सुनाएगी.
मंगलवार को जब अदालत इस मामले की सुनवाई के लिए बैठेगी तो उसके पास तीन विकल्प होंगे, या तो वो सीबीआई की अर्ज़ी मानते हुए केस बंद कर दे. दूसरी सूरत में अदालत सीबीआई को जांच जारी रखने को कह सकती है और तीसरा विकल्प है कि साइंटिफिक सबूत को पर्याप्त मानते हुए अदालत केस दर्ज करने का आदेश दे.
उधर पिछली सुनवाई के दौरान राजेश तलवार पर हमले को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम किए गए हैं.