scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में नहीं हो रही है राजनीतिक हिंसा: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में चुनाव के बाद कोई राजनीतिक हिंसा नहीं हो रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अवैध हथियारों को जब्त करने का पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में चुनाव के बाद कोई राजनीतिक हिंसा नहीं हो रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अवैध हथियारों को जब्त करने का पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

Advertisement

ममता ने संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य में कोई राजनीतिक हिंसा नहीं हो रही है. छोटी मोटी घटनाएं हो रही हैं लेकिन वे राजनीतिक हिंसा नहीं हैं. इनमें अन्य राजनीतिक दल शामिल हैं.’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पिछले दो वर्षों से अवैध हथियारों को जब्त किए जाने की मांग कर रही थी लेकिन तत्कालीन राज्य सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

ममता ने कहा, ‘हमने अब पुलिस से अवैध हथियार बरामद करने को कहा है और पुलिस ऐसा कर रही है. पुलिस को निष्पक्ष रूप से काम करने को कहा गया है. हमारी प्राथमिकता राजनीतिक निष्ठा देखे बगैर कानून व्यवस्था बहाल करने की है.’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील की कि अगर उन्हें अवैध हथियारों के बारे में कोई सूचना है तो वे इससे पुलिस को अवगत कराएं. उन्हें कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए और पुलिस के संपर्क में रहना चाहिए.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या इनायतपुर में माकपा कार्यालय के पास हथियार बरामद होने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, ममता ने कोई सीधा जवाब देने से परहेज किया. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में जो भी जरूरी है, पुलिस कर रही है. उन्होंने जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अपना काम करने देना चाहिए. अगर मुझे कुछ कहना होगा तो मैं उससे आपको अवगत करा दूंगी.

Advertisement
Advertisement