केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कहना है कि जम्मू कश्मीर में आगामी पंचायत चुनावों और कश्मीर घाटी में पिछले साल गर्मियों में देखी गई अशांति जैसी किसी स्थिति को रोकने के लिए अद्धसैनिक बलों की टुकड़ियों में कोई कटौती नहीं की जाएगी.
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक रवि प्रकाश मेहरादा ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में जल्द ही होने जा रहे पंचायत चुनावों को देखते हुए सीआरपीएफ टुकड़ियों की संख्या में कोई कटौती नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि पिछले साल गर्मियों में घाटी में देखे गए उपद्रव के दोहराये जाने की आशंका को देखते हुए भी अद्धसैनिक बलों में कटौती नहीं की जा सकती.
मेहरादा ने कहा कि हम स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और हम पिछली घटना की पुनरावृत्ति नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि बल का प्रत्येक जवान प्रदर्शनों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संवेदनशील और प्रशिक्षित है.