जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर के हालात की तुलना मिस्र से करने का कोई मतलब नहीं है.
उमर ने कहा, ‘‘मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि कश्मीर की स्थिति और मिस्र, लीबिया एवं ट्यूनिशिया के हालात का कोई वास्ता नहीं है. घाटी के कुछ नेता यहां की स्थिति को की तुलना उन देशों से करने की कोशिश कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीते नौ वर्ष में मैं राज्य का चौथा मुख्यमंत्री हूं. हमें सरकारें बदलने के लिए सड़कों पर आने की कोई जरूरत नहीं है. हम मतदान के जरिए सरकारें बदल रहे हैं.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सुरक्षा एजेंसियों को आदेश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में कानून का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.’’