दिल्लीवासी तपती गर्मी से गुरुवार को भी झुलसे, लू ने घर से बाहर निकलने वालों की मुश्किलें और बढ़ा दी जबकि पारा बढ़ने के मद्देनजर बहुत से लोगों ने तो घर के अंदर ही रहना बेहतर समझा.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जतायी है लेकिन इससे तापमान में बहुत अधिक कमी आने की संभावना नहीं है.
बुधवार शाम में हल्की बूंदाबांदी होने के बावजूद गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
मौसम विभाग ने रात के तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम और न्यूूनतम तापमान क्रमश: 41 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 0.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. आद्रता क्रमश: 26 और 49 प्रतिशत के बीच रही. गत 17 मई को पारा इस मौसम के सबसे उच्चतम स्तर 44.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. मौसम विभाग का कहना है कि स्थिति में आने वाले कुछ दिनों तक सुधार होने की संभावना नहीं है.
इस बीच दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से जूझना पड़ा. यह बिजली कटौती एक से पांच घंटे के बीच रही. इसके कारण दिल्ली सरकार को निजी बिजली वितरण कंपनियों को अतिरिक्त बिजली का इंतजाम करने और वितरण तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश देने पड़े.