scorecardresearch
 

लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी शक्ति: नरेंद्र मोदी

इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव 2011 में अतिथि के रूप में आए गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी शक्ति है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव 2011 में अतिथि के रूप में आए गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. मोदी ने कहा कि भारत एक सुपर पावर बन सकता है. मोदी ने कहा कि हमारे देश की युवा हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी ताकत है.

मोदी ने कहा कि गुजरात ने दिखाया है कि सरकारी मशिनरी भी काम कर सकती है. साथ ही गुजरात ने कृषि के क्षेत्र में भी खूब तरक्‍की की है जहां उसका कोइ नामोनिशान नहीं था. गुजरात की तरक्‍की की सबसे बड़ी वजह जन आंदोलन ही है.

उन्‍होंने कहा कि भारत में विकास एक जन आंदोलन बनना चाहिए और देश के हर नागरिक को इससे जुड़ना चाहिए. मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में जन भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए.

मोदी ने कहा कि हम दुनिया को जितने मानव संसाधन की जरूरत होगी वो पूरा करने में सक्षम हैं. हमें वैश्विक जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए शिक्षा व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने की जरूरत है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि ज्ञान सबसे बड़ी ताकत है इसलिए हमें ज्ञान आधारित समाज की ओर बढ़ना होगा. मोदी ने कहा कि गरीब से गरीब व्‍यक्ति की भी यही इच्‍छा होती है कि उसके बच्‍चों को अच्‍छी शिक्षा मिले. {mospagebreak}

जब नरेंद्र मोदी से पूछा गया कि में गोधरा का भूत आज भी आपका पीछा नहीं छोड़ता तो उन्‍होंने कहा कि  यह विषय सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन है, एसआईटी को सारे जवाब दिए हैं. एक जिम्‍मेदार नागरिक होने के नाते अब इस विषय में कुछ नहीं बोल सकता, अब सुप्रीम कोर्ट ही इस विषय में बोलेगी.

जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वो यह आश्‍वासन दे सकते हैं कि उनके रहते गुजरात में फिर कभी 2002 जैसे दंगे नहीं होंगे तो मोदी ने कहा उन्‍होंने राज्‍य में ऐसी व्‍यवस्‍था की है कि उसके बाद से कोई भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है.

मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सबसे ज्‍यादा रक्‍तदान, नेत्रदान करने वाला राज्‍य गुजरात है.

Advertisement
Advertisement