2जी मामले पर घिरी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी बुधवार को बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 2जी केस में कोई घोटाला नहीं हुआ है. इस मामले की जांच 2009 में ही पूरी कर ली गई थी.
पढ़ें: 2जी पर सीबीआई और सरकार के बीच नूराकुश्ती
उन्होंने कहा कि हालांकि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए अभी इस पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और गृह मंत्री पी चिदंबरम के बीच विवाद की बात को उठाकर सरकार को अस्थिर करना चाहती है.
देखें कैसे ए. राजा ने बढ़ाई पी चिदंबरम की मुश्किलें
सिंघवी ने कहा कि बीजेपी को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने गुजरात और कर्नाटक जैसे बीजेपी शासित राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी की भ्रष्टाचार पर दोहरी नीति नहीं चलेगी.