scorecardresearch
 

तीसरे मोर्चे पर मुलायम से कोई वार्ता नहीं: सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा कि शनिवार को नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से उनकी मुलाकात तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर नहीं थी.

Advertisement
X
सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा कि शनिवार को नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से उनकी मुलाकात तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर नहीं थी.

Advertisement

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर ने कहा कि मुलायम से उनकी मुलाकात को लेकर कोई राजनीतिक अर्थ न निकाला जाए. उनके परिवार के सपा अध्यक्ष से 'पुराने संबंध' हैं और वे विभिन्न सामाजिक अवसरों से मिलते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में तीसरे मोर्चे का सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि जब भी लोकसभा का चुनाव होगा अगली सरकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ही बनाएगा.

सुखबीर ने कहा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (संप्रग) जीवन रक्षक प्रणाली पर है और विभिन्न राजनीतिक दलों के उधार लिए गए 'ऑक्सीजन सिलेंडर' पर काम कर रही है.

इस अवसर पर मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी भी मौजूद थे.

खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले को सुखबीर ने कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फायदा पहुंचाने का निर्णय करार दिया.

Advertisement
Advertisement