हमले की खबरों से खौफजदा नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को ढांढस बंधाते हुए केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि देश के किसी भी भाग में रहने वाले इस क्षेत्र के किसी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है.
उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों से अपील की कि वे बैंगलोर छोड़कर ना जाए. आर के सिंह ने हिंसा की खबरों को अफवाह करार दिया.
देश के अन्य भागों में रहने वाले नॉर्थ-ईस्ट के लोगों पर हमले की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा, ‘नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को देश के किसी भाग में कोई खतरा नहीं है.’
बैंगलोर में रहने वाले नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के बड़ी संख्या में पलायन की खबरों पर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बारे में प्रधान सचिव और कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक से बात की है और उन्होंने बताया है कि राज्य के किसी भाग में पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसी व्यक्ति पर कोई हमला नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘कल (बुधवार) रात जब मुझे यह सूचना मिली कि असम के कुछ लोग कर्नाटक में खतरे में हैं तो मैंने पुलिस महानिदेशक को फोन किया और उनसे इस बारे में पूछताछ की... कहीं कुछ नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘जब लोग नॉर्थ-ईस्ट जाने के लिए (बैंगलोर) रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो कर्नाटक के गृह मंत्री खुद उनके पास गए और उन्हें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है इसलिए अफवाहें रुकनी चाहिए. कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं.’