भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को संसद में कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले और राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में अनियमितताओं में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून अपना काम करेगा.
सिंह ने यह भी कहा कि सार्वजनिक जीवन को साफ सुथरा करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी. लोकसभा और राज्यसभा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए सिंह ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार का जबर्दस्त बचाव किया और विपक्ष पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा, लोग घोटालों की बात करते हैं, यदि कोई घोटाला है तो उसकी जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, आलोचना उचित है लेकिन यदि लोग इरादों पर शक करना शुरू कर दें तो यह संसदीय प्रणाली के लिए अच्छा नहीं है. किसी भी गलत काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. कानून से कोई बच नहीं पाएगा. जब जब विश्वसनीय साक्ष्य मिले हैं, गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने कहा, सरकार सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार के सफाये के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लाये गये संशोधनों को वापस ले लिया गया या ध्वनिमत से नामंजूर कर दिया गया. साथ ही दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान कर दी गयी.