scorecardresearch
 

नए कोच भारत में स्थापित करेंगे कोचिंग व्यवस्था: परगट

पूर्व भारतीय कप्तान परगट सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई ओलंपियन माइकल जैक नोब्स को भारतीय हॉकी टीम का कोच नियुक्त किये जाने की प्रशंसा की.

Advertisement
X
हॉकी
हॉकी

पूर्व भारतीय कप्तान परगट सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई ओलंपियन माइकल जैक नोब्स को भारतीय हॉकी टीम का कोच नियुक्त किये जाने की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वे भारत में कोचिंग व्यवस्था की स्थापना करेंगे, जिसमें देश पिछड़ रहा था.

Advertisement

परगट ने कहा, ‘‘नोब्स को पांच साल का अनुबंध मिला है. वे देश में कोचिंग तंत्र और कोच तैयार करेंगे, जो इस संरचना का हिस्सा होंगे. हमारे लिये एक प्रणाली स्थापित हो जायेगी जिसके अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कोचों को राष्ट्रीय टीम के लिये चुना जायेगा. इसी तरह अन्य कोच राज्य और क्लब टीमों से जुड़ जायेंगे.’’

जोस ब्रासा के जाने से हॉकी टीम के मुख्य कोच का पद खाली हो गया था, जिसके लिये अब नोब्स को चुना गया है.

परगट ने कहा, ‘‘नये कोच को इस खेल को फिर से पुरानी लय में लौटाने के लिये काफी समय मिल जायेगा. यह लंबे समय की योजना और जुड़ाव है, जिससे टीम को मदद मिलेगी और कोच को भी टीम के साथ जुड़ने का समय मिल जायेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘रणनीति का कार्यान्वयन महत्वपूर्ण चीज होगी और नोब्स में इसे बेहतर करने की काबिलियत है.’’

Advertisement
Advertisement