अरब के कई देशों में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों, रूस के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को साल 2011 में शांति नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा सकता है. कुछ पर्यवक्षेकों ने यह दावा किया है.
मौजूदा नियमों के अनुसार नार्वे की नोबेल समिति एक फरवरी तक भेजे गए प्रस्तावों के मुताबिक ही उम्मीदवारों का चयन करती है. अक्तूबर के महीने में इसकी घोषणा की जाती है .
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार ट्यूनिशिया और मिस्र सहित अन्य स्थानों पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों से जुड़े लोगों की ओर से नामांकन आ सकते हैं. नोबेल विशेषज्ञ एवं इतिहासकार एसले स्वीन ने कहा, ‘इस तरह की संभावना है, लेकिन फिलहाल किसी का नाम सामने नहीं आया है. मिस्र में विरोध प्रदर्शन में शामिल मोहम्मद अलबरदई को पहले ही नोबेल पुरस्कार मिल चुका है.’