scorecardresearch
 

लिबू जियाओबो को मिला नोबेल शांति पुरस्‍कार

चीन में लोकतंत्र बहाली के लिए सरकार के खिलाफ संघर्ष करने वाले नेता लियू को इस साल का शांति के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया है.

Advertisement
X

चीन में लोकतंत्र बहाली के लिए सरकार के खिलाफ संघर्ष करने वाले नेता लियू को इस साल का शांति के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया है.

Advertisement

लियू ने लंबे समय तक चीन में लोकतंत्र बहाली के लिए आंदोलन चलाया है और तभी से वे जेल में बंद हैं. लियू ने चार्टर 08 तैयार और प्रसारित करने में मदद की थी. यह चार्टर चीन में व्यापक राजनीतिक और धार्मिक बदलाव का पक्षधर है.लियू पर चार्टर 08 बनाने का आरोप है. इस चार्टर में उन्होंने चीन में राजनीतिक बदलाव की वकालत की है.

लियू ने हमेशा कहा है कि राजनीतिक बदलाव शांति से सुलझे तरीके से लाया जाना चाहिए.

लियू की सजा का कई देश और संस्थाओं ने विरोध किया था. अमेरिका, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ताइवान सहित यूरोपियन यूनियन आदि ने उन्हें रिहा करने की अपील की है लेकिन चीनी सरकार ने इसे उनके आंतरिक मामले में हस्तक्षेप बताया.

लियू चीन में राजनीतिक और धार्मिक बदलाव के पक्षधर रहे हैं. उन्हें 8 दिसंबर 2008 को हिरासत में रखा गया और 23 जून 2009 को अधिकृत रूप से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन पर शासन की खिलाफत करने का आरोप लगाकर मुकदमा चलाया गया. उन्हें 11 साल की सजा हुई.

Advertisement
Advertisement