नोएडा एक्सटेंशन के दो और गांवों, देवला और पतवारी में जमीन अधिग्रहण रद्द हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमीन अधिग्रहण के यूपी सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है.
एक ओर तो नोएडा एक्सटेंशन के दो और गांवों के किसानों को बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देवला और पतवारी गांवों में 572 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को रद्द कर दिया है. दूसरी ओर वहां के 10 बिल्डरों के 13 प्रोजेक्ट खटाई में पड़ते नजर आ रहे हैं, जिससे वहां अपना घर का सपना देख रहे लोगों को मायूसी हाथ लगी है.
19 जुलाई, 2011 को इलाहाबद हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रभावित होने वाले प्रमुख बिल्डरों की सूची इस प्रकार है:
1. आम्रपाली ग्रुप का लीजर वैली, ला रेजीडेंसिया और सेंचूरियन पार्क.
2. सुपरटेक का इको विलेज वन और इको विलेज 2 भी कोर्ट के फैसले से प्रभावित होगा.
3. अरिहंत ग्रुप का अरिहंत आर्डेन
4. इपरोज ग्रुप का इरोज संपूर्णम
5. पटेल का नियो टाउन
6. निराला ग्रुप का निराला इस्टेट
7. एलीजेंट ग्रुप का एलीजेंट विले
8. वैगमैन ग्रुप का ट्रस्ट वन सिटी प्रोजेक्ट भी अब अटक गया है.
9. वेलेंसिया होम्स प्रोजेक्ट
10. गायत्री औरा प्रोजेक्ट
वैसे नोएडा एक्सटेंशन में कुल 13 गांवों की 4942 एकड़ ज़मीन का धिग्रहण किया गया था. इस ज़मीन पर तकरीबन 25 बिल्डरों के रिहाइशी इमारतों के प्रोजेक्ट हैं.
19 जुलाई को पटवारी गांव पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले से प्रभावित हुए प्रोजेक्टः
निराला डेवलपर्स का निराला इस्टेट.
पटेल डेवलपर्स का नियो टाउन.
अजय इंटरप्राइजेज का प्रोजेक्ट.
हवेलिया ग्रुप का वेलेंसिया होम्स.
अरिहंत बिल्डकॉन का अरिहंत आर्डेन.
एलीजेंट इंफ्रा का एलीजेंट विला.
सुपरसिटी डेवलपर्स का प्रोजेक्ट.
सुपरटेक का इको विलेज-1.
पिजन बिल्डकॉन का प्रोजेक्ट.
आम्रपाली का- लेजर वैली, लेजर पार्क और ला रेजिडेंशिया.
कुल मिलाकर इस फैसले से 20 हजार निवेशक प्रभावित हुए हैं.
रौज याकूबपुर के किन प्रोजेक्ट्स पर पड़ेगा असरः
राधे कृष्णा ग्रुप का कासा ग्रीन.
अजनारा का अजनारा होम्स.
निराला डेवलपर्स का निराला स्पायर.
पंचशील ग्रुप का पंचशील ग्रीन्स-2.
सुपरटेक का इकोविलेज-2.
रूद्र का एक प्रोजेक्ट.
आरजी ग्रुप का एक प्रोजेक्ट.
आम्रपाली का ड्रीमवैली,
बिसरख गांव के किन प्रोजेक्ट्स पर पड़ सकता है असरः
आम्रपाली का स्प्रिंग मेडोस.
अर्थ इंफ्रा का अर्थ टाउन (2500 फ्लैट्स).
सुपरटेक की इको विलेज-1 की 50 एकड़ जमीन
पारामाउंट ग्रुप की पारामाउंट इमोशंस
पंचशील ग्रुप का हाइंस
अर्थकॉन कंस्ट्रक्शंस का संस्कृति
स्टेलर ग्रुप का 18 एकड़ का प्रोजेक्ट स्टेलर जीवन
शाहबेरी गांव में प्रभावित प्रोजेक्स:
आम्रपाली का स्मार्टसिटी
सुपरटेक का इकोविलेज-2
पंचशील ग्रुप का पंचशील ग्रीन्स
महागुन का मायरा
गुलशन होम्स