मुम्बई के पत्रकार जे डे की हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने के संदिग्ध व्यक्ति ने एक अन्य मामले में अदालत में आत्मसमर्पण किया ओर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अनंत एस ताकवाले ने बताया कि गणेश सोराई उर्फ हनी डाडा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट की अदालत में आत्मसमर्पण किया. उसपर वर्ष 2007 में एक पुलिस टीम पर गोलीबारी करने का मामला तनकपुर थाने में दर्ज है.
ताकवाले ने बातया कि अदालत ने सोराई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
हाल ही में सोराई एक बार सुखिर्यों में आया जब उसपर डे की हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने का संदेह जताया गया.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.