तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम गुरुवार से 26.50 रुपये बढ़ाकर 922 रुपये कर दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने की वजह से कंपनियों ने यह वृद्धि की है.
घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर मिलने वाले छह सिलेंडर को छोड़कर बाजार मूल्य पर मिलने वाले सिलेंडर का दाम अब 922 रुपये होगा.
इंडियन ऑयल कापरेरेशन (आईओसी) के अनुसार 14.2 किलो गैस सिलेंडर का दाम 895.50 रुपये से बढ़ाकर 922 रुपये कर दिया गया है.
सरकार ने सितंबर में सरकारी सहायता प्राप्त सस्ते सिलेंडर की आपूर्ति प्रति परिवार 6 सिलेंडर पर सीमित कर दी थी. दिल्ली में इस सिलेंडर का दाम 410.42 रुपये है. इससे अधिक आवश्यकता पड़ने पर उपभोक्ता को बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदाना होगा जिसका दाम नवंबर में 922 रुपये होगा.
तेल कंपनियों ने कहा है कि बिना सब्सिडी वाले सलेंडर का दाम हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम की घटबढ़ के अनुरुप तय किया जायेगा. उपभोक्ता के लिये बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदने पर कोई अंकुश नहीं है.
दिल्ली में 14.2 किलो गैस वाले व्यावसायिक इस्तेमाल वाले सिलेंडर का दाम अब 1,105.50 रुपये और 19 किलो गैस वाले सिलेंडर का दाम 1,551 रुपये होगा. पिछले महीने तक इनके दाम क्रमश 1,075 रुपये और 1,536.50 रुपये थे.
चार महानगरों में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम
देश के चार महानगरों में बिना सब्सिडी के बाजार मूल्य पर मिलने वाले गैस सिलेंडर के नए दाम इस प्रकार हैं.
घरेलू उपयोग के 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर का दाम
दिल्लीः 895.50 रुपये से बढ़कर 922 रुपये
मुंबई में 906 रुपये से बढ़कर 933.50 रुपये
चेन्नई 890 रुपये से बढ़कर 915 रुपये
कोलकाता में 925 रुपये से बढ़कर 950 रुपये प्रति सिलेंडर
व्यावसायिक उपयोग वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर का दाम
दिल्लीः 1075 रुपये से बढ़कर 1105.50 रुपये
मुंबईः 1131 से बढ़कर 1164.50 रुपये
चेन्नईः 1227.50 रुपये से बढ़कर 1260.50 रुपये
कोलकाताः 1122 रुपये से बढ़कर 1150.50 रुपये
व्यावसायिक उपयोग वाले 19 किलो एलपीजी सिलेंडर का दाम
दिल्लीः 1536.50 से बढ़कर 1551 रुपये
मुंबईः 1619.50 रुपये से बढ़कर 1635 रुपये
चेन्नईः 1749.50 रुपये से बढ़कर 1765 रुपये
कोलकाताः 1598.50 से बढ़कर 1611 रुपये प्रति सिलेंडर